देश में कोरोना के 19,893 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 19,893 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44,087,037 हो गयी है, इस महामारी से 38 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 526530 हो गया है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या 136478 है। इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 205.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 38,20,676 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,कोरोना संक्रमित 20419 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43424029 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख तीन हजार छह कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 87 करोड़ 67 लाख 60 हजार 536 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1134 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11120 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2063621 हो गयी है। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21380 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में इसी अवधि में 462 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 12715 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6641693 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70509 हो गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 262 घटकर 12321 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7891665 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148117 हो गया है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 404 सक्रिय मामले घटकर 11392 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3498770 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 38033 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में 631 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5637 हो गई है। इस दौरान 1437 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 1928214 पहुंच गयी है और इस महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26321 हो गया है। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 481 बढ़कर 10313 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 747101 लोग ठीक हो चुके है। इस महामारी से तीन और मरीजों के मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17823 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 289 बढ़कर 11185 हो गई है।

जबकि 1845 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 3961187 तक पहुंच गया है। राज्य में दो और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40150 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामलों की संख्या 140 बढ़कर 6132 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 812420 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 4111 पर बरकरार है।
हरियाणा में 261 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3567 हो गयी है।

इस दौरान 717 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1018007 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 10645 पर स्थिर है। मिजोरम में कोरोना 245 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 1292 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 231540 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 710 पर बरकरार है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 94 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4940 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 645 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 456930 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 4773 पर स्थिर है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 299 सक्रिय मामले बढ़कर 3585 हो गये हैं। इस दौरान 486 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2077156 तक पहुंच गयी है और एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत होने पर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23571 हो गया है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 128 घटकर 2437 रह गई है। राज्य में अब तक 433718 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, जबकि इसी अवधि में तीन और मरीजों के मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7715 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *