नयाग्राम प्राथमिक विद्यालय के शिविर में 165 लोगों ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। मानवता और सामाजिक सरोकार का एक उज्ज्वल उदाहरण प्रस्तुत किया है नयाग्राम प्राथमिक विद्यालय ने। पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी गर्मियों में रक्त की मांग को पूरा करने के लिए आगे आया मेदिनीपुर सदर ब्लॉक का नयाग्राम प्राथमिक विद्यालय। भीषण गर्मी और जमाईषष्ठी उत्सव के बावजूद 165 रक्तदाताओं ने इसके शिविर में रक्तदान किया। जिनमें से अधिकांश ने पहली बार रक्तदान किया।

शिविर में सभी का स्वागत किया इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार और नयाग्राम प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विप्लव आर्य ने। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक सुजय हाजरा, जिला परिषद के अध्यक्ष चंदन साहा, प्रसिद्ध शिक्षक अखिल बंधु महापात्र, सदर पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष गौतम दत्त, शिक्षक प्रद्युत माईती, शिक्षक अजीत माईती, नछिपुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वपन पयड़ा, स्थानीय पंचायत सदस्य चाइना गायेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिविर के आयोजक विप्लव आर्य ने जमाईषष्ठी पर्व के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के रक्तदान करने पर सभी रक्तदाताओं, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर आज जमाईषष्ठी नहीं होती तो कम से कम 50-60 और लोग रक्तदाता रक्तदान करते। विप्लव आर्य ने स्वयं भी इस शिविर में रक्तदान किया।

उल्लेखनीय है कि यह इस विद्यालय के प्रयास से आयोजित छठा वार्षिक रक्तदान शिविर था। उपस्थित अतिथियों ने एक प्राथमिक विद्यालय द्वारा इस तरह की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उद्घाटन समारोह का संचालन सुमन चटर्जी ने किया। रक्त संग्रह मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड सेंटर के अधिकारियों ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =