बंगाल में कोरोना के 11447 नए मामले दर्ज, 38 मौतें

कोलकाता। बीते दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। पूरे देश करीब ढाई लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई हैं। इस कड़ी में पश्चिम बंगाल में बुधवार को 11,447 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,017 अधिक हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,28,261 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना से मरने की संख्या 38 दर्ज की गई। जिनमें कोलकाता के 14 लोग शामिल हैं। साथ ही उत्तर 24 परगना जिले में सात, हुगली में पांच और हावड़ा और हुगली जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है जो कि काफी गंभीर मामला है।

राज्य की राजधानी कोलकाता में 2,154 नए मामले सामने आए, इससे पहले मंगलवार को लगभग 2100 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 1,798 संक्रमण दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिन में कम से कम 15,418 लोग इस बीमारी से ठीक हुए और डिस्चार्ज होने की दर में मामूली सुधार होकर 91.09 प्रतिशत हो गया, जो मंगलवार को 90.83 प्रतिशत था।

राज्य में 383 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
वहीं कोरोना वायरस से राज्य में कुल 17,57,066 लोग उबर चुके हैं। बंगाल में 1,51,702 सक्रिय कोरोनावायरस के मामले हैं, वहीं अगर कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 67,404 नमूनों का परीक्षण किया गया, वहीं अब कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 2,24,83,841 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कुल मिलाकर कोविड-19 वैक्सीन की 5,76,844 खुराकें दी गईं। अधिकारी के मुताबिक, राज्य में 383 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *