प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 217 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के संक्रमित 11 कर्मी लड़ाकू बल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और विभिन्न पुलिस थानों से हैं।

आईपीएस अधिकारी ने बताया, ‘‘ फिलहाल करीब 217 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हमारे कई सहकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं और ड्यूटी पर लौट चुके हैं। मेरा मानना है कि हमारे सहकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और जो बीमार हैं, वह जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’

इससे पहले शहर में गरफा पुलिस थाने के 17 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले थे। वहीं, शेक्सपियर सरनी पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को मौत हो गई थी। उनका इलाज कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।

 

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − two =