
कोलकाता : बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 529 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि 11 में से 9 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है
और इत्तफाक से उनमें कोविड—19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 355 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या प्रदेश में 13090 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि इसी अवधि में 302 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।
Shrestha Sharad Samman Awards