मेदिनीपुर सिटी कॉलेज के शिविर में 102 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। गर्मियों के मौसम में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित सिटी कॉलेज प्रशासन आगे आया। मंगलवार को कॉलेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 छात्र-छात्राएं रक्तदान करने के लिए उत्साहित हुए, जिनमें से 19 छात्राएं थीं।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेदिनीपुर सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुदीप्त चक्रवर्ती ने किया। शिविर में रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेदिनीपुर सिटी कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शांतनु कर महापात्र, राष्ट्रीय सेवा परियोजना के संयोजक समर दास, राकेश जाना, अर्पिता राज आदि उपस्थित थे।

कॉलेज के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप घोष और उप-प्राचार्य कुंतल घोष ने
रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं और संबंधित सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन बड़े पैमाने पर होने चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। गर्मियों में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। स्वस्थ समाज और आदर्श चिकित्सा व्यवस्था में यह स्थिति नहीं होनी चाहिए। इसे समाज को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 4 =